तीन कलर वेरियंट के साथ लांच हुआ  Google Home Mini

  • तीन कलर वेरियंट के साथ लांच हुआ  Google Home Mini
You Are HereGadgets
Thursday, October 5, 2017-10:50 AM

जालंधरः दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने कैलिफोर्निया में आयोजित हुए इवेंट के दौरान अपने नए Google Home Mini को पेश किया है। Google Home Mini की कीमत 49 डॉलर (लगभग 3, 200 रुपए) है। कंपनी ने इसे तीन कलर वेरियंट coral, chalk और charcoal में पेश किया है। 

 

Google Home Mini का साइज काफी छोटा है और फैब्रिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। लांचिंग के समय कंपनी कहा कि पिछले स्पीकर के मुकाबले Google Home Mini में कई छोटे बड़े कई बदलाव किए गए हैं। साथ ही कंपनी का कहना है कि गूगल असिस्टेंट अब स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स के साथ काम करेगा।

 

कंपनी ने इवेंट के दौरान हार्डवेयर प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मशीन लर्निंग कैसे जिंदगी को आसान बना रहा है। इसके साथ ही गूगल और नेस्ट साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
 


Latest News