नए एडवर्डस फीचर को गूगल ने किया लांच

  • नए एडवर्डस फीचर को गूगल ने किया लांच
You Are HereGadgets
Saturday, October 14, 2017-7:03 PM

जालंधर- गूगल इंडिया ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लांच किया है। एडवर्ड्स नांमक इस नए फीचर से विज्ञापनदाताओं को बेहतर तरीके से ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।एडवर्डस के उत्पाद प्रबंधन के उपाध्यक्ष, जेरी डिस्प्लर ने कहा, “नए एडवर्ड्स के साथ अव्यवस्था में कमी आएगी और अधिक काम सहजता से होगा और यह विज्ञापनदाता के व्यवसाय को आगे बढ़ाएगा।”


कंपनी ने कहा, “एक्सटेंशन, लिंक, फोन नंबर या प्रोन्नति जैसी जानकारी को बढ़ाता है। विश्व स्तर पर, नए डिजाइन और लेआउट के साथ, आईप्रॉस्पेक्ट उत्तर जैसे ग्राहकों ने हर रोज कार्य पूरा करते हुए औसतन 30 प्रतिशत अधिक समय बचाया है।” ‘कॉल बोली समायोजन’ प्रकाशकों को खोज विज्ञापनों में काल विकल्पों पर नियंत्रण रखने में मदद करेगा। 

 

बता दें कि वर्ष 2000 में शुरू किया गया, गूगल एडवर्ड्स व्यवसाय को सर्च इंजन पर खुद को विज्ञापित करने का मौका देता है। व्यवसाय इन विज्ञापनों पर क्लिक करके सर्च इंजन को भुगतान करते है। 


Latest News