Google ने एंड्रॉयड के लिए अपने Contact app में किया यह खास बदलाव

  • Google ने एंड्रॉयड के लिए अपने Contact app में किया यह खास बदलाव
You Are HereGadgets
Monday, November 13, 2017-5:23 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी गूगल ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए अपने कॉन्टेक्ट एप्प में कुछ बदलाव किए हैं जिसमें एक्शन बटन को अपडेट किया गया है जोकि कॉल करने, टेक्स्ट करने को आसान बनाता है। 


इसके अलावा अब आप अपने वर्क colleagues को सर्च और फाइंड करने के लिए G Suite Directory देख सकते हैं। इन सबके साथ ही एक और महत्वपूर्ण सुधार को जोड़ा गया है ताकि आप उन कॉन्टेक्ट को एड के लिए ऑटोमेटिक सजेशन प्राप्त करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकें, जो आप गूगल के साथ अक्सर कम्यूनिकेट करने में इस्तेमाल करते हैं। 


बता दें कि डेवलपर्स ने यह बताया कि उन्होंने यूजर्स फीडबैक की बात सुनी और इसी के चलते बड़े कॉन्टेक्ट फोटो को वापस लाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा, कॉन्टेक्ट का लेटेस्ट वर्जन अब यूजर्स को एक बार में अपने सभी डुप्लिकेट कॉन्टेक्ट को मर्ज करने की अनुमति देगा।
 


Latest News