Google ने एशिया में खोली अपनी पहली मशीन लर्निंग रिसर्च लैब

  • Google ने एशिया में खोली अपनी पहली मशीन लर्निंग रिसर्च लैब
You Are HereGadgets
Wednesday, December 13, 2017-10:23 PM

जालंधर- टैक जाएंट गूगल ने बीजिंग में अपना नया Google AI China Center खोला है। कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा अपने एक ब्लॉग के माध्यम से भी की है। माना जा रहा है कि इस सेंटर के माध्यम से गूगल की एक बार फिर से चीन में धीरे धीरे वापसी कर रहा है।

 

शंघाई में Google डेवलपर दिवस समारोह में Google क्लाउड्स के मुख्य वैज्ञानिक, फे-फी ली द्वारा इअका अनावरण किया गया है, और इस मौके पर उन्होंने कहा है कि, यह एशिया में कंपनी का इस तरह का पहला लैब है। इस सेंटर की देखकर रेख का काम इनके साथ साथ Google Cloud research की head Dr। Jia Li को भी दिया गया है, यह दोनों मिलकर इस लैब की देखरेख और संचालन करने वाली हैं।

 

बता दें गूगल का सर्च इंजन चीन में बंद है हालांकि इसके बाद भी कंपनी के लगभग सैंकड़ों लोग अभी भी अंतरराष्ट्रीय सेवाओं के लिए चीन में ही काम कर रहे हैं। 
 


Latest News