गूगल ने सर्च रिजल्ट से हटाया ‘व्यू इमेज’ बटन

  • गूगल ने सर्च रिजल्ट से हटाया ‘व्यू इमेज’ बटन
You Are HereGadgets
Friday, February 16, 2018-10:16 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने अपनी इमेज सर्च रिजल्ट्स से ‘व्यू इमेज’ बटन को हटा दिया है। गूगल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि ‘हम यूजर्स और यूजफुल वेबसाइट को कनेक्ट करने में मदद के लिए गूगल इमेज में कुछ बदलाव कर रहे हैं। व्यू इमेज बटन को हटाना इसी बदलाव में शामिल है। हालांकि, ‘विजिट’ बटन बरकरार रहेगा, तो यूजर उस वेबपेज पर जाकर तस्वीरें देख सकेंगे।‘

 

रिपोर्ट के अनुसार इमेज सर्च रिजल्ट में गूगल कॉपीराइट एट्रिब्यूशन और डिस्क्लेमर भी शुरू करेगा। व्यू इमेज बटन के हटने के बाद यूजर को अब तस्वीरों के लिए उस वेबसाइट के लोड करने का इंतजार करना पड़ेगा, जहां वह फोटो मूल रूप से मौजूद है।

 

बता दें कि यह बदलाव स्टॉक फोटो प्रोवाइडर गैटी इमेज के साथ गूगल की पार्टनरशिप के बाद देखने को मिल रहे हैं। गूगल ने हाल ही में गैटी इमेज के साथ मल्टी-ईयर ग्लोबल लाइसेंसिंग डील साइन की है।


Latest News