Android P के जरिए एप्पल को टक्कर देगी गूगल

  • Android P के जरिए एप्पल को टक्कर देगी गूगल
You Are HereGadgets
Tuesday, February 13, 2018-2:50 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने कुछ समय पहले अपने लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस Android Oreo को पेश किया है। वहीं अब खबर मिली है कि कंपनी अपने एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रही है,जिसका नाम Android P है। माना जा रहा है कि गूगल अपने इस सॉफ्टवेयर से एप्पल को टक्कर देगी।

 

रिपोर्ट बताया गया है कि इस बार गूगल नए एंड्रॉयड में iPhone X जैसा ही नॉच सपोर्ट देगा। ऐसा नॉच ना सिर्फ iPhone X में है, बल्कि एंड्रॉयड के को फाउंडर एंडी रूबीन ने एक स्मार्टफोन बनाया था Essential Phone इसमें भी ऐसा ही नॉच दिया गया था। इसके अलावा Android P में मल्टिपल स्क्रीन का भी सपोर्ट दिया जा सकता है।

 

वहीं गूगल इस बार एंड्रॉयड में थर्ड पार्टी ऐसिस्टेंट को भी जगह दे सकता है ताकि गूगल ऐसिस्टेंट और भी बेहतर हो सके। वहीं बताया जा रहा है कि  Android P का पहला डेवेलपर प्रिव्यू जारी कर सकता है और इस बार भी इसे Google I/IO के दौरान पेश किया जा सकता है।


Latest News