एेसे HIDE करें अपनी एड्रॉयड डिवाइस में कोई भी एप्स

  • एेसे HIDE करें अपनी एड्रॉयड डिवाइस में कोई भी एप्स
You Are HereGadgets
Wednesday, July 12, 2017-11:58 AM

जालंधर - एड्रॉयड स्मार्टफोन में यूजर्स के पास मुफ़्त एप्स डाऊनलोडिंग की सुविधा होती है जिस करके फ़ोन में कई एप्स डाउनलोड करके रखे जाते हैं। जिन में कुछ एेसे भी एप्स है जिनको अाप निजी तौर पर इस्तेमाल करते है  और नहीं चाहते कि उसको कोई ओर भी देखे। इस के लिए कुछ टिप्स की जानकारी होना ज़रूरी है।
 
- सब से पहले आपको अपने एड्रॉयड स्मार्टफोन को ओपेन करें और होम स्क्रीन पर जाओ। 
- फिर फ़ोन की सेटिंग में जा कर वहां दिए गए एप्स आप्शन पर कलिक्क करो। 
- इस के बाद आल टेप पर क्लिक करो और वहां दिए गए इस के बाद आप एप को हायड करना करना चाहते हो उसे ओपन करो। 
- एप को ओपन के बाद आपको वहां डिसेबल और फोर्स स्टाप का आप्शन मिलेगा। उन में से डिसेबल पर कलिक्क कर दो।
- इस के बाद आपके जिन ऐपस को हायड करना चाहते हैं उन को इस प्रक्रिया के द्वारा हायड कर सकते हैं।
 
यूजर्स चाहें तो एप्स को हायड करने के लिए एप्लीकेशन का भी प्रयोग कर सकते हैं और इस के लिए गुग्गल पले स्टोर से Apex launcher एप डाउनलोड करो। यह एप मुफ़्त डाऊनलोडिंग की सुविधा के साथ उपलब्ध है।
- 1pex launcher एप को डाउनलोड और इंस्टाल करने के बाद उस पर टेप करो।
- इस के बाद Drawer setting इस में जा कर Hidden apps पर टेप करो। 
- आपकी स्करीन पर ऐपस की लिस्ट दिखाई देगी।
- जिन ऐपस को आप हायड करना चाहते हो उसे सिलैकट करके'Save'पर टेप करो। 
- इस के बाद जिन ऐपस को आप हायड किया है, वह फ़ोन के मैन मैनीऊ में दिखाई नहीं देंगी।


Latest News