साल 2018-19 में Honda लांच करेगी 19 नए स्कूटर और बाइक

  • साल 2018-19 में Honda लांच करेगी 19 नए स्कूटर और बाइक
You Are HereGadgets
Wednesday, April 11, 2018-6:09 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने  वित्त वर्ष 2018-19 में अपने 18 प्रोडक्ट को अपग्रेड करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कंपनी अपने एक नए प्रोडक्ट को भी लांच करेगी। कंपनी की योजनाओं पर बात करते हुए HMSI के प्रेसिडेंट और सीईओ मिनोरू काटो ने कहा, 'Honda के ग्लोबल टू-व्हीलर बिजनेस के लिए भारत एक बड़ा बाज़ार है। 2017-18 में हमने रिकॉर्ड बिक्री की है। ऐसे में 2018-19 के लिए हमारी योजनाओं में ये कोशिश है कि कंपनी दोगुनी बढ़ोतरी करे। हम इसी तरह से ग्राहकों की डिमांड को नज़र में रखते हुए अपनी सेवाएं देते रहेंगे। हम 2018-19 में करीब 800 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे ताकि नई योजनाओं पर प्रभावी रूप से काम किया जा सके।'

 

इसके अलावा कंपनी ने बताया कि स्कूटर सेगमेंट में Honda Grazia को छोड़कर  लगभग सभी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को अपडेट किया जाएगा। वहीं मोटरसाइकिल की लाइन-अप में Honda XBlade को छोड़कर सभी मॉडल्स को अपडेट किए जाने की योजना है। इसके साथ कंपनी 6000 टच प्वाइंट्स को भी विस्तार दिया जाएगा।

 

बता दें कि Honda ने इस वित्त वर्ष में अपने प्री-ओन्ड टू-व्हीलर बिजनेस को भी विस्तार देने की योजना बनाई है। कंपनी ने इसे Best Deal Network नाम दिया है और इस वित्त वर्ष करीब 250 नए डीलरशिप खोलने की योजना है।


Latest News