नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Honor 7X स्मार्टफोन

  • नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Honor 7X स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, March 9, 2018-9:41 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने आज अपने Honor 7X स्मार्टफोन को ऑलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Amazon.in पर कॉस्ट ईएमआई ऑफर पेश किया है, जो कि 31 मार्च तक जारी रहेगा। बता दें कि यह ऑफर Honor 7X के दोनों 32जीबी और 64जीबी वाले वेरिएंट पर उपलब्ध है।

 

स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। Honor 7X 32जीबी वाले वेरिएंट की कीमत अमेजन इंडिया पर 12,999 रुपए है। जबकि, Honor 7X के 64जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है।

 

Honor 7X स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 5.93-इंच की फुल एचडी+ डिसप्ले दी गई है। साथ ही यह फोन में ओक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसासर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो अलग-अलग सेंसर है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G LTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटुथ और GPS शामिल है। Honor 7X एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर आधारित EMUI 5.1 पर चलेगा।


Latest News