भारत में लांच हुअा एचपी का Pavilion Power लैपटॉप

  • भारत में लांच हुअा एचपी का Pavilion Power लैपटॉप
You Are HereGadgets
Tuesday, October 10, 2017-10:49 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी एचपी ने अपने नए Pavilion पावर लैपटॉप को लांच किया है, जिसकी कीमत 77,999 रुपए रखी गई है। इस लैपटॉप को शैडो ब्लैक और एसिड ग्रीन कलर वैरिएंट कलर में उपलब्ध कराया गया है।

 

स्पेसिफिकेशनः

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की फुल-HD (1920x1080 pixels) IPS डिस्प्ले दी गई है। यह लैपटॉप Nvidia GeForce GTX 1050 ग्राफिक्स कार्ड और लैटेस्ट 7 जेनरेश्न क्वाड कोर इंटेल प्रोसेसर से लैस है। एचपी के इस लैपटॉप में कंपनी ने अपने ग्राहकों को डिजाइन, इंजीनियरिंग और परफॉर्मेंस का बेस्ट वैल्यू देने का प्रयास किया है।

 

स्टोरेज की बात की जाए तो इस लैपटॉप में यूजर्स को 128 जीबी पेरीफेरल कोम्पोनेंट इंटरकनेक्ट एक्सप्रेस (PCIe), सोलिड-स्टेट स्टोरेज डिवाइस (SSD) और 1TB हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) स्टोरेज दी गई है। इसमें अापको वाइड विजन कैमरा भी दिया गया है। HP का यह लैपटॉप फास्ट-चार्जिंग को स्पोर्ट करती है।  

 


Latest News