24 अप्रैल को भारत में लांच होंगे हुवावे P20 और P20 प्रो स्मार्टफोन

  • 24 अप्रैल को भारत में लांच होंगे हुवावे P20 और P20 प्रो स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Sunday, April 22, 2018-10:23 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स P20 और P20 प्रो को लांच करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी भारत में 24 अप्रैल यानी मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है जिसमें Huawei P20 और P20 Pro को लांच किया जा सकता है। खासियत की बात करें तो हुवावे P20 और P20 प्रो एक बेजेल लेस स्मार्टफोन्स है और इसमें स्क्रीन के नीचे ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।


 

हुवावे P20 के फीचर्सः 

 

डिस्प्ले  5.8 इंच 
प्रोसैसर  Kirin 970 प्रोसैसर चिप
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  128GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  12MP, 20MP
फ्रंट कैमरा  24.8MP
बैटरी  3400mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.1 ओरियो
कनैक्टिविटी  ब्लूटुथ, वाई-फाई, जीपीएस, ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट्स, 4 जी एलटीई और वीओएलटीई के लिए एचडी वॉयस कॉलिंग

 

हुवावे P20 प्रो के फीचर्सः 

 

डिस्प्ले  6.1 इंच (1080 x 2244 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  Kirin 970 प्रोसैसर चिप
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  128GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  40MP, 20MP, 8MP
फ्रंट कैमरा  24.8MP
बैटरी  4000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.1 ओरियो
कनैक्टिविटी  ब्लूटुथ, वाई-फाई, जीपीएस, ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट्स, 4 जी एलटीई और वीओएलटीई के लिए एचडी वॉयस कॉलिंग

Latest News