ऑनर हॉली 3 स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

  • ऑनर हॉली 3 स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती
You Are HereGadgets
Wednesday, April 11, 2018-8:47 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने अपने हॉली 3 स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है, जिसके बाद इसके  3GB + 32GB वाले वेरिएंट को 7499 रुपए और 2GB + 16GB वाले वेरिएंट को 6,499 रुपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। ग्राहक इस स्मार्टफोन के दोनों वेरियंट्स को ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। वहीं, इन स्मार्टफोन्स को एक्सिस बैंक बज्ज क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत (अधिकतम 200 रूपए) की छूट मिलेगी।

 

आपको बता दें कि ऑनर ने अपना पहला 'मेक इन इंडिया' स्मार्टफोन 'ऑनर हॉली 3' को साल 2016 में अक्टूबर के समय लांच किया था। ये स्मार्टफोन 2GB रैम व 16GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ था और इसकी कीमत 9999 रुपए थी। जिसके बाद कंपनी ने इसका सक्सेसर वर्जन ऑनर हॉली 3 प्लस भारत में लांच किया था जोकि 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ है और इसकी कीमत 12,999 रुपए थी।

 

ऑनर हॉली 3 स्मार्टफोन के फीचर्सः

डिस्प्ले  5.5 इंच (1280x720 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  1.2GHz ऑक्टा-कोर किरिन 620 प्रोसैसर
रैम  2GB/3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB/32GB 
माइक्रोएसडी कार्ड  128GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3,100mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, डुअल सिम, वाई-फाई(b/g/n), वाई-फाई डायरेक्ट, माइक्रो USB पोर्ट, ब्लूटुथ 4.0, एक्सेलरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, कंपस व G सेंसर

 


Latest News