HyperX ने भारत में लांच किए दो नए गेमिंग कीबोर्ड

  • HyperX ने भारत में लांच किए दो नए गेमिंग कीबोर्ड
You Are HereGadgets
Tuesday, October 10, 2017-8:42 PM

जालंधर- भारतीय बाजार में किंग्सटन टेक्नोलॉजी की इकाई हाइपरएक्स ने दो नए गेमिंग कीबोर्डस लांच किए है। अलाय एलीट और अलॉय एफपीएस प्रो नामक इन दो मेकैनिकल कीबोर्डस की कीमत क्रमंश:11,000 और 7,499 रुपए है। ये दोनों नए गेमिंग कीबोर्डस अभी एक महीने के लिए खास तौर पर अमेजन पर उपलब्ध हैं और इसके बाद प्रमुख ऑनलाइन व अॉफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

PunjabKesari
एसके गेमिंग के सीएसजीओ टीम लीडर गैब्रिएल ‘फॉलेन’ टोलीडो ने कहा, “हमारे हाइपरएक्स मेकैनिकल गेमिंग कीबोर्डस पर प्रत्येक की को दबाने पर स्वाभाविक  रिलीज उपलब्ध होती है और हमारी अंगुलियां ज्यादा तेजी से काम करती हैं। हाइपरएक्स कीबोर्डस से हमें अपने गेमिंग को अगले स्तर पर ले जाने के लिए अतिरिक्त आराम, स्टाइल और सुविधा मिलती है।”

PunjabKesari

इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि नया अलॉय एलिट कीबोर्ड में चेरी एमएक्स मेकैनिकल स्विच, अलग हो जाने वाला पाम रेस्ट और आवश्यकतानुसार प्रकाश परिवर्तन जैसी विशेषताएं हैं। दोनों कीबोर्ड के लिए आवश्यकतानुसार परिवर्तन के विकल्पों को किसी सॉफ्टवेयर की मदद के बगैर ऐक्सेस किया जा सकता है।


Latest News