IFA 2017: मोटोरोला ने लांच किया दो कैमरे वाला स्मार्टफोन

  • IFA 2017: मोटोरोला ने लांच किया दो कैमरे वाला स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, September 1, 2017-11:56 AM

जालंधरः लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने IFA 2017 बर्लिन में चल रहे टेक शो में एक इवेंट के दौरान अपने नए स्मार्टफोन Moto X4 को लांच किया है। फोन की खासियत इसका डुअल रियर कैमरा है। इसमें आपको एक 12-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस पिक्सल सेंसर और एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मिलेगा। वहीं, इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन की कीमत लगभग 26,388 रूपए हो सकती है। 

 

Moto X4 के स्पेसिफकेशन

स्मार्टफोन आपको 5.2-इंच की एक FHD डिसप्ले 1080×1920 पिक्सल रेजोल्यूशन और गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगा। फोन में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा फोन में 4G LTE सपोर्ट भी मौजूद है और इसमें आपको डुअल सिम सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन में एंड्राइड 7.1 नॉगट पर अधारित है। साथ ही फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

 

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें आपको एक 12-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस पिक्सल सेंसर और एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक 16-मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी फोन में मौजूद है। साथ ही फोन में सेल्फी फ़्लैश भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें NFC और ब्लूटूथ 5.0 जैसे ऑप्शन मौजूद है। 


Latest News