इंडियन स्काउट ने बॉबर जैक डेनिअल्स बाइक के लिमिटेड को किया पेश

  • इंडियन स्काउट ने बॉबर जैक डेनिअल्स बाइक के लिमिटेड को किया पेश
You Are HereGadgets
Saturday, March 10, 2018-3:12 PM

जालंधर- सुपर बाइक निर्माता कंपनी इंडियन स्काउट ने बॉबर जैक डेनिअल्स लिमिटेड एडिशन बाइक को अनवील कर दिया गया है। इस बाइक की केवल 177 यूनिट्स ग्लोबल मार्केट के लिए बनाई जाएंगी। इन सभी पर सीक्वेंस के हिसाब से नंबरिंग भी होगी। इसमें दो रंगों वाली मैटे ब्लैक पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 24 कैरट गोल्ड ग्राफिक्स हैं जो कि टैंक और फेंडर्स पर देखने को मिलेंगे।

 

PunjabKesari

 

कीमत 

अमरीका में इस बाइक की कीमत तकरीबन 17 हजार डॉलर यानी 11 लाख रुपए के आसपास है। भारत में यह मोटरसाइकल कब लांच होगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

 

PunjabKesari

 

इंजन 

कंपनी ने अपनी इस बाइक में लिक्विड कूलड वी ट्वीन इंजन दिया है। यह इंजन 100 हार्सपावक की ताकत और 97 एनएम का टार्क जानरेट करता है। वहीं बाइक में 6 स्पीड वाला गियर बाक्स दिया है।

 

PunjabKesari

 

फीचर्स 

अमरीका की पहली मोटरसाइकल कंपनी इंडियन मोटरसाइकल और जैक डेनिअल्स ने मिलकर स्काउट बॉबर का लिमिटेड एडिशन तैयार किया है। Indian Scout Bobber के Jack Daniels एडिशन एक अल्ट्रा प्रीमियम बाइक है। इसमें चॉप्ड फेंडर्स, बार एंड मिरर्स, वेंटेड एग्जॉस्ट शील्ड्स, नॉबी टायर्स और स्लीक हेडलाइट केसिंग आदि इसके प्रमुख फीचर्स हैं। 


 


Latest News