98 प्रतिशत समय केवल WhatsApp पर बिताते हैं भारतीयः रिपोर्ट

  • 98 प्रतिशत समय केवल WhatsApp पर बिताते हैं भारतीयः रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Wednesday, April 25, 2018-8:44 AM

जालंधरः साल 2017 में भारतीयों द्वारा लगभग 90 प्रतिशत ऑनलाइन समय मोबाइल फोन पर खर्च किया गया है। एनालिटिक्स कंपनी ComScore की रिपोर्ट के मुताबिक, 98 प्रतिशत समय केवल वॉट्सएप्प को दिए हैं जबकि बाकी 2 प्रतिशत समय फेसबुक मेसेंजर पर बिताए हैं। दिलचस्प बात ये भी है कि अमेरिकियों ने अपने डिजिटल समय का मात्र 1 प्रतिशत समय वॉट्सएप को दिया हैं। 

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2017 में औसतन भारतीयों ने 3000 मिनट्स या 50 घंटे के करीब समय अपने फोन पर बिताए हैं। जबकि डेस्कटॉप पर यह आंकड़ा 1200 मिनट्स का है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीयों ने सबसे ज्यादा टॉप 5 मोबाइल एप्स वॉट्सएप, गूगल प्ले, यूट्यूब, जीमेल और गूगल सर्च का इस्तेमाल किया है।


Latest News