भारत में 2020 तक शुरू होगा पहला लिथियम आयन बैटरी प्लांट

  • भारत में 2020 तक शुरू होगा पहला लिथियम आयन बैटरी प्लांट
You Are HereBusiness
Friday, September 15, 2017-1:41 PM

जालंधर : जापान की वाहन निर्माता कम्पनी सुजुकी मोटर कारपोरेशन ने भारत में पहले लिथियम आयन बैटरी प्लांट को बनाने की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक कम्पनी गुजरात में स्थित हंसलपुर प्लांट की कपैसिटी को बढ़ाने के बाद यहां 2020 तक लिथियम आयन बैटरीयों को बनाने का काम शुरू करेगी। 

 

इन कम्पनियों के सहयोग से शुरू होगा प्लांट 
लीथियाम आयन बैटरी प्लांट को शुरू करने में सुजुकी मोटर्स ,तोशीबा और डैन्सो का हाथ रहेगा। जानकारी के मुताबिक इस प्लांट के बनने से भारत में उपयोग में लाई जाने वाली इलैक्ट्रिक और हाइब्रिड कारें बनाई जाएंगी। इस प्लांट पर कम्पनियां 1,137 करोड़ रुपए निवेश करेंगी और इसे साल 2020 तक तैयार किया जाएगा। इस प्लांट को बनाने के लिए तोशीबा सैल मॉड्यूल सप्लाई करेगी वहीं डैंसो अपना टैक्नोलॉजी प्लेटफार्म शेयर करेगी। इस प्लांट में सुजुकी का 50 प्रतिशत, तोशीबा का 40 प्रतिशत और डैंसो का 10 प्रतिशत हिस्सा रहेगा।


Latest News