दुनिया के सामने पेश हुई IndyCar की यह नई रेसर कार

  • दुनिया के सामने पेश हुई IndyCar की यह नई रेसर कार
You Are HereGadgets
Sunday, January 21, 2018-10:02 PM

जालंधर- इंडीकार ने दुनिया के सामने अपनी एक नई रेसर कार को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस कार को डेट्रॉयट मोटर शो में 2018 रेस कार को पेश किया। इसे अमेरिकन रेस ड्राइवर जोसेफ न्यूगार्डन ने पेश किया और यह चैंपियन सीरीज का हिस्सा भी रहे हैं। इस रेस कार में सही दिशा में रेसिंग के साथ सेफ्टी भी दी गई है जो इसे और भी खास बनाते हैं।

PunjabKesari

कंपनी के अधिकारी न्यूगार्डन ने कार के लुक की काफी सराहना की और उन्होंने कहा कि यह कार 1980 और 90 के दशक की याद दिलाती है। इस कार में नया सेफ्टी इंप्रूवमेंट साइड पोड्स है जिसे अब आगे की ओर लगा दिया गया है। जिससे ड्राइवर को थोड़ा कम उजागर होने को मिलता है।

PunjabKesari

इसके अलावा उन्होने कहा कि "लगभग भयानक, एक कार के बारे में कितनी छोटी अलोचना है। लेकिन न्यूगार्डन ने कहा कि एयरो किट्स के साथ स्लीक कार को चुनौती देगी जबकि यह ट्रैफिक में काफी अनुकूल होगी।"

PunjabKesari

 

 

 

 


Latest News