इंटैल के इस नए प्रोसेसर को लेकर हुअा अहम खुलासा

  • इंटैल के इस नए प्रोसेसर को लेकर हुअा अहम खुलासा
You Are HereGadgets
Friday, May 18, 2018-6:47 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी इंटैल का नाम दुनियाभर में अपने हाई परफॉर्मेंस प्रोसेसर के कारण प्रसिद्व है। वहीं कंपनी अपने 10एनएम प्रोसेसर पर काम कर रही है। कंपनी ने इस प्रोसेसर की शिपिंग स्टार्ट कर दी है, हालांकि, इंटैल इंटेल 10एनएम को नेक्स्ट जनरेशन के सीपीओ जिसका कोड नेम “Cannon Lake” के लिए शिपिंग नहीं कर रही है। इंटैल ने सिर्फ 13 वेरियंट कैनन लेक की शिपिंग स्टार्ट की है।

 

वहीं10 एनएम प्रोसेसर के सभी वेरियंट 2019 में लांच होंगे। कंपनी 10 एनएम प्रोसेसर्स की लो-वॉल्यूम की शिपिंग कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंटेल का पहला 10एनएम Intel i3, कैनन लेक प्रोसेसर Intel Core i3-8121U है। यह प्रोसेसर 4एमबी स्मार्ट कैच और 15W TDP के साथ आता है। यूजर इसमें 32जीबी की रैम डाल सकते हैं।

 

बता दें कि इंटेल ने पहले इस प्रोसेसर को 2015 में लांच करने की योजना बनाई थी लेकिन बाद में कंपनी ने अपने इस प्लान को आगे बढ़ा दिया था। इस प्रोसेसर की लॉन्चिंग को कंपनी ने 2017 के लिए टाल दिया था। 


Latest News