Kawasaki ने भारत में लांच की अपनी यह नई एडवेंचर बाइक

  • Kawasaki ने भारत में लांच की अपनी यह नई एडवेंचर बाइक
You Are HereGadgets
Monday, November 27, 2017-4:04 PM

जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी एक नई एडवेंचर बाइक को लांच कर दिया है। इस बाइक का नाम Versys-X 300 है और कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 4.60 लाख रुपए रखी है। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक की बुकिंग को शुरु कर दिया है, जिसमें अाप कावासाकी डीलरशिप के माध्यम से इसे बुक करवा सकते है।

PunjabKesari

इंजन 

कावासाकी वर्सेस-एक्स 300 में 296 सीसी का इंजन दिया है जोकि 38.4 बीएचपी की पावर पर 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के लैस किया है।

PunjabKesari

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम में सामने 290 मिमी डिस्क और पीछे 220 मिमी डिस्क को शामिल किया है। जोकि बाइक को तेज रफ्तार करने पर भी सुरक्षित बनाए रखने में मदद करेगी। वहीं कावासाकी ने कहा है कि नई वर्सेस-एक्स 300 मोटरसाइकिल भारतीय सड़कों की स्थिति के लिए अनुकूल सबसे छोटी एडवेंचर्स बाइक है।

PunjabKesari
अाधुनिक तकनीक

कावासाकी वर्सेस-एक्स 300 में नई हाट प्रबंधन तकनीक भी दी गई है जोकि उच्च तापमानों में भी आरामदायक राइडिंग का अनुभव कराती है। वहीं इस बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 17 लीटर है।
 


Latest News