इन बातों को ध्यान में रखकर सुरक्षित यूज करें फ्री वाई-फाई

  • इन बातों को ध्यान में रखकर सुरक्षित यूज करें फ्री वाई-फाई
You Are HereGadgets
Saturday, August 5, 2017-7:59 PM

जालंधर - अाजकल तकरीबन हर रेलवे स्टेशन, मॉल और रेस्तरां पर फ्री वाई-फाई मिलने लगा है। काफी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते है परन्तु पब्लिक वाई-फाई सेफ ही हो ऐसा जरूरी नहीं है। अाज हम अापको कुछ एेसी जानकारी देनें जा रहे है जिससे अाप पब्लिक वाई-फाई को सुरक्षित यूज कर सकते है।

फोन को अपडेट रखें
अपने स्मार्टफोन को अपडेट रखने से केवल नए फीचर्स ही नहीं जुड़ते, कई सेफ्टी फीचर्स भी ऐड होते हैं। खास कर फोन को हैकर्स से सेफ रखने के लिए अपडेट रखना जरूरी होता है।

एंटी-वायरस टूल करें इंस्टॉल
पब्लिक वाई-फाई यूज करने से पहले यह पक्का करलें कि फोन में कोई एंटी वायरस या सिक्यॉरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो। इससे एक एक्सट्रा सिक्यॉरिटी लेयर जुड़ जाती है।

स्लो पब्लिक वाई-फाई मतलब 'खतरा'
जो पब्लिक वाई-फाई आप यूज कर रहे हैं अगर उस पर नेट की स्पीड लगातार स्लो आ रही हो तो कुछ तो गड़बड़ है। बेहतर होगा अगर आप इसे यूज न करें। ऐसा लगातार हो तो हो सकता है कोई नेटवर्क में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा हो।

न करें शॉपिंग या बैंकिंग
ऑनलाइन बैंकिंग या शॉपिंग करना पब्लिक वाई-फाई पर कभी सेफ नहीं होता। स्निफिंग स्कैमर्स कई टूल्स यूज करके आपकी डीटेल्स चुरा सकते हैं।
 


Latest News