जल्द लांच हो सकता है लेनोवो का बजट टैबलेट

  • जल्द लांच हो सकता है लेनोवो का बजट टैबलेट
You Are HereGadgets
Wednesday, March 14, 2018-12:37 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो जल्द ‘Atilla’ Tab के नाम से अपना नया टैबलेट लांच कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस टैबलेट को दो वेरियंट में पेश करेगी, जिसमें से एक वेरियंट 7 इंच की स्क्रीन और वेरियंट 8 इंच की स्क्रीन से लैस हो सकता है। हालांकि कंपनी ने इनकी कीमत के बारे अभी कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इन दोनों टैबलेट्स को बेहद ही कम कीमत में पेश कर सकती हैं।

 

फीचर्स के बात करें तो अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, लेनोवो का यह टैबलेट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। स्टोरेज के लिए इसमें 1 जीबी रैम की सुविधा दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें मीडियाटैक MT8163 प्रोसैसर होने की उम्मीद है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 a/b/g/n Wi-Fi और ब्लूटुथ 4.2 की सुविधा हो सकती है। 
 


Latest News