भारत में आज लांच होगा Lenovo K8 Note स्मार्टफोन

  • भारत में आज लांच होगा Lenovo K8 Note स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, August 9, 2017-11:20 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल कंपनी लेनोवो आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Lenovo K8 Note लांच करने जा रही है। यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे लांच होगा। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन पिछले साल लांच किए गए K6 Note का ही अपग्रेड वर्जन है। बता दें कि लेनोवो के8 नोट के लांच इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, अगर आप चाहो तो यूट्यूब पर इसका ब्रॉडकास्ट लाइव भी देख सकते हैं।

पिछले दिनों यह स्मार्टफोन गीकबैंच साइट पर भी लिस्ट हुआ था जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई थी, जिसके अनुसार यह 1.39गीगाहर्ट्ज डेका कोर मीडियाटेक Helio X20 चिपसेट पर पेश होगा।

लीक खबरों के अनुसार, Lenovo K8 Note में 5.5-इंच की डिसप्ले हो सकता है। इसमें 4जीबी रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध हो सकती है। अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार यह स्मार्टफोन दो अलग अलग वैरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। यह एंड्राइड 7.1.1 आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा।


Latest News