जल्द पेश हो सकता है लेनोवो का Retro Thinkpad

  • जल्द पेश हो सकता है लेनोवो का Retro Thinkpad
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-7:04 PM

जालंधर- मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Lenovo जल्द ही बाजार में नया Retro Thinkpad  पेश कर सकती है। जानकारी के अनुसार कंपनी पिछले कुछ वर्षों से  एक रेट्रो स्टाइल थिंकपैड को रिलीज करने की योजना बना रही है। यदि एेसा हुअा तो यह बाजार पर सबसे अच्छा कीबोर्ड वाला एक बहुत ही मजबूत कंप्यूटर होगा और कुछ भारी शुल्क कार्रवाई का सामना करने में सक्षम हो जाएगा।

इस डिवाइस के अस्तित्व को न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान देखा गया था। थिंकपैड के प्रिंसिपल डिजाइनरों में से एक डेविड हिल ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था, नए थिंकपैड को ओल्ड मल्टी-कलर लोगो के साथ ब्रांडेड किया जाएगा। पहली बार इस बात की घोषणा दो साल पहले की गई थी कि नए रेट्रो थिंकपैड को ThinkPad की 25वीं वर्षगांठ पर पेश किया जा सकता है। 

बता दें कि MWC 2017 में लेनोवो ने नए उत्पादों में थिंकपैड एक्स1 कार्बन, थिंकपैड एक्स1 योगा, थिंकपैड एक्स270, थिंकपैड योगा 370, थिंकपैड एल470, थिंकपैड टी470, थिंकपैड टी470एस, थिंकसेंटर एम710 टाइनी डेस्कटॉप, थिंकसेंटर एम710 टॉवर एंड स्मॉ फार्म फैक्टर (एसएफएफ), थिंक सेंटर एम910 टॉवर, थिंक सेंटर टाइनी-इन-वन 22 एंड 24, थिंकविजन एक्स1, थिंकविजन पी27 एच और थिंक विजन टी24आई को पेश किया था।


Latest News