लैक्सस ने भारत में शुरू की अपनी सबसे सस्ती कार की डिलीवरी

  • लैक्सस ने भारत में शुरू की अपनी सबसे सस्ती कार की डिलीवरी
You Are HereGadgets
Tuesday, April 10, 2018-10:38 AM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी लैक्सस ने भारत में पिछले साल अपनी नई SUV NX 300h को लांच किया था। इस नई कार की एक्सशोरूम कीमत 53.18 लाख रुपए रखी गई थी और कंपनी ने अपनी इस कार को दो वेरिएंट्स - रैगुलर NX 300h और स्पोर्टी NX 300h F-स्पोर्ट में उपलब्ध कराया था। जिसमें NX 300h एफ-स्पोर्ट की एक्सशोरूम कीमत 55.58 लाख रुपए थी। वहीं, कंपनी ने अब इस कार की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है। 
 
इंजनः
लैक्सस NX 300h में कंपनी ने 2.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन इलैक्ट्रिक मोटर से लैस है और इंजन के साथ बैटरी मिलकर कुल 194 bhp की पावर को जनरेट करता हैं। इसके अलावा लैक्सस NX 300h के इंजन में इलैक्ट्रिॉनिक कंट्रोल सीवीटी यूनिट दिया गया है जिससे कार इलैक्ट्रॉनिक पावर के साथ इंजन पावर और दोनों के मिले हुए पावर तीनों तरीके से चलती है।
 
माइलेजः
कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इस SUV की माइलेज 18.32 किमी/लीटर होगी।

 
फीचर्सः 
कंपनी ने इस नई कार में एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी डेइम रनिंग लाइट्स, रूफ माउंट स्पॉइलर, रियर डिफ्यूज़र, वायरलेस चार्जिंग,10.3-इंच मल्टी-इंफर्मेशन टचस्क्रीन सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे अाधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है।
 


Latest News