LG ने लांच किया नया ब्लूटुथ स्पीकर, आउटडोर इवेंट्स के लिए खास

  • LG ने लांच किया नया ब्लूटुथ स्पीकर, आउटडोर इवेंट्स के लिए खास
You Are HereGadgets
Saturday, April 7, 2018-1:11 PM

जालंधरः साउथ कोरियाई की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी एलजी ने अपना  लेटेस्ट X-Boom हैन्डी स्प्लैश आउटडोर ब्लूटुथ स्पीकर (RK3) को भारत में लांच कर दिया है। इस नए ब्लूटुथ स्पीकर की कीमत 19,990 रुपए है। इस स्पीकर में 12V की बैटरी दी गई है, जिससे लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिंगल फुल चार्ज में 13 घंटे तक का पावर बैकअप दे सकती है।

 

LG X-Boom हैन्डी स्प्लैश स्पीकर में दो डिवाइस तक के लिए मल्टी ब्लूटुथ कनेक्टिविटी दी गई है। इससे यूजर्स किसी एक को भी डिस्कनेक्ट किए बगैर ही आपस में स्विच कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें माइक इन, USB, पोर्टेबल इन और FM रेडियो भी दिया गया है। साथ ही यूजर्स यू-ट्यूब, इको डिवाइसेस और LG के Karaoke ऐप से भी स्ट्रिमिंग कर सकते हैं।

 

इस स्पीकर में MP3 और WMA फाइल फॉर्मेट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा X-Boom में स्टैंडर्ड, पॉप, क्लासिक, रॉक, जैज और बेस ब्लास्ट जैसे EQ मोड्स भी दिए गए हैं, इन्हें छोटे LED पैनल पर देखा भी जा सकता है।
 


Latest News