इन ऑफर्स के साथ आज बिक्री के लिए उपलब्ध होगा LG V30+ स्मार्टफोन

  • इन ऑफर्स के साथ आज बिक्री के लिए उपलब्ध होगा LG V30+ स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, December 18, 2017-10:19 AM

जालंधरः दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रोनिक कम्पनी LG ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V30+ को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 44,990 रुपए है। वहीं, आज यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रुप से अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि अपनी पहली सेल के दौरान LG वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट देगी, जिसकी कीमत 12,000 रुपए है। वहीं, इसके साथ वायरलैस चार्जर मिलेगा, जिसकी कीमत लगभग 3,000 रुपए है। इतना ही नहीं बीट फिवर एप के लिए 6,400 रुपए के इन-एप मिलेंगे।

 

फीचर्स

डिस्प्ले   6 इंच (रेेजोल्यूशन 2880×1440 पिक्सल) 
प्रोसैसर  2.35 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 प्रोसैसर 
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  128GB
रियर कैमरा  16MP, 13MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  3,300mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट
कनैक्टिविटी  ब्लूटुथ, 4G एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस और वाई-फाई 802.11ac

 


Latest News