डुअल कैमरा और बेज़ल लेस डिसप्ले के साथ लांच हुआ एलजी वी30एस थिंक स्मार्टफोन

  • डुअल कैमरा और बेज़ल लेस डिसप्ले के साथ लांच हुआ एलजी वी30एस थिंक स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Sunday, February 25, 2018-1:10 PM

जालंधरः साउथ कोरियाई की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने अपना नया स्मार्टफोन एलजी वी30एस थिंक नाम से लांच कर दिया है। हालांकि कंपनी ने कीमत व उपलब्धा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। एलजी वी30एस ​थिंक में 6—इंच की 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाला डिसप्ले है। कपंनी ने इसे फुल वीजन ओएलईडी क्यूचचडी+ (2880 x 1440 पिक्सल) ​स्क्रीन दी गई है। 

 

फोन में आपको 6जीबी की रैम मैमोरी मिलेगी और 128जीबी की इंटरनल मैमोरी है। आप मैमोरी एक्सपेंड कर सकते हैं और यह 2जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 16एमपी+ 13एमपी का डुअल रियर कैमरा यिा गया है। इसमें एक कैमरा वाइड एंगल है। यह फोन एआई आधारित आईकैम फीचर्स से लैस है। 

 

कैमरा ​स्कीन टोन, रंग, बैकग्राउंड, फुड सहित अन्य चीजों को पहचान कर उसके आधार पर कलर और सेचुरेशन को सेट करता है। वहीं फोन में 5मेगापिक्सल ​फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। एंड्रॉयड आॅपरेंटिंग सिस्टम 8.0 आधारित इस फेान में 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, कनेटिविटी के लिए 4जी वोएलटीई के साथ एनएफसी, यूसबीटाप सी दिया गया है। 


Latest News