कम रोशनी में भी बेहतर काम करेगा Marshall का यह नया यूएसबी कैमरा

  • कम रोशनी में भी बेहतर काम करेगा Marshall का यह नया यूएसबी कैमरा
You Are HereGadgets
Thursday, November 30, 2017-4:15 PM

जालंधर- इलैक्ट्रॉनिक्स डिवाइस निर्माता कंपनी मार्शल ने अपने एक नए यूएसबी पीओवी कैमरे का खुलासा किया है। इस नए कैमरे का नाम CV502-U3 है कंपनी ने इससे कई नए फीचर्स से लैस किया है। माना जा रहा है कि यह नया यूएसबी पीओवी कैमरा दिसंबर 2017 के मध्य तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

PunjabKesari

मार्शल इलैक्ट्रॉनिक्स में कैमरे के निदेशक Tod Musgrave ने बताया कि, "हमारा नया सीवी 502-यू 3 यूएसबी कैमरा शानदार एचडी वीडियो क्वालिटी, आसानी से उपयोग करने में सक्षम है और हमें विश्वास है कि यह वेब स्ट्रीमिंग, पॉडकास्टिंग, और गेम्स खेलने के तहत गेम चेंजर है। "


स्पेसिफिकेशनंस

इस नए यूएसबी कैमरे के स्पेसिफिकेशनंस की बात करें तो यह किसी भी मैक, पीसी  पर यूएसबी 3.0 पर अासानी से कनैक्टिविटी के लिए डिज़ाइन किया गया है। कंपनी ने इस कैमरे के लिए मैन्युअल सेटिंग्स के लिए एक सॉफ़्टवेयर भी दिया है। यह कैमरा 1920x1080 पिक्सल और 60/50fps पर काम करने में सक्षम है और कम रोशनी में भी काम कर सकता है। वहीं कैमरा 126 डिग्री कोण के साथ मॉनिटर माउंट (सीवीएम -5), 2 मीटर लॉकिंग यूएसबी 3.0 केबल के साथ पेश किया जाएगा।


Latest News