मसेराटी ने भारत में लांच की Quattroporte GTS, टॉप स्पीड 310 kmph

  • मसेराटी ने भारत में लांच की Quattroporte GTS, टॉप स्पीड 310 kmph
You Are HereGadgets
Wednesday, December 13, 2017-3:03 PM

जालंधर- इतालवी लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मसेराटी ने भारत में क्वाट्रोपोर्टे GTS को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस शानदार लग्ज़री सिडान की एक्सशोरूम कीमत 2.7 करोड़ रुपए रखी है। चार दरवाज़ों वाली ये स्पोर्ट्स लग्ज़री सिडान ड्राइवर से सबसे ज्यादा इंगेज रहने वाली सिडान में से एक है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि भारत में इस कार का मुकाबला एस्टन मार्टिन रैपिड और पॉर्श पैनामेरा जैसी कारों से होगा।

PunjabKesari

इंजन 

क्वाट्रोपोर्टे GTS में कंपनी ने 3.8-लीटर का ट्विन-टर्बो इंजन लगाया है। यह इंजन 522 bhp की पावर और 710 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मसेराटी क्वाट्रोपोर्टे GTS के इस इंजन को 8-स्पीड ZF ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है।

PunjabKesari

तूफानी रफ्तार

यह नई कार सिर्फ 4.7 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 310 किमी/घंटा है।

PunjabKesari

फीचर्स

कंपनी ने अपनी इस नई कार में ग्लेयर फ्री हाईबीम असिस्ट वाली नई अडैप्टिव LED हैडलाइट्स, फ्रंट स्पॉइलर और क्रोम बंपर और बॉडी कलर के साइड स्कर्ट्स, 20-इंच अलॉय व्हील्स और ब्लैक ब्रेक क्लिपर, कार्बन फिनिश वाले ओवीआरएम जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

 

इसके अलावा कार में 8.4-इंच मसेराटी टच कंट्रोल प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ फोन मिरर ऑप्शन, 10 स्पीकर वाला हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम भी दिया है।

PunjabKesari

अाधुनिक तकनीक

कंपनी ने कार को अाधुनिक तकनीक से लैस किया है जिसमें एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, ट्रैफिक सिग्नल रिस्ट्रिक्शन, 6 एसरबैग्स, एक्टिव हैडरेस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट शामिल हैं।


Latest News