6GB रैम और ड्यूल रियर कैमरे के साथ लांच हुआ Meizu E3 स्मार्टफोन

  • 6GB रैम और ड्यूल रियर कैमरे के साथ लांच हुआ Meizu E3 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, March 21, 2018-5:15 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने आज अपना नया स्मार्टफोन मिजू E3 के नाम से चीन में लांच कर दिया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में पेश किया है, जिसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1799 युआन यानी लगभग 18,500 रुपए और 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1999 युआन यानी लगभग 20,500 रुपए है। 

 

 

कलर ऑप्शनः

ब्लैक, शैंपेन गोल्ड और ब्लू कलर

 

खासियतः

इसमें सुपर mBack फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के दाएं ओर दिया गया है जिससे कि केवल 0.2 सेकेंड्स में ही फोन अनलॉक हो जाता है।

 

फीचर्सः

डिस्प्ले  5.99 इंच (2160 x 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  1.8GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल स्टोरेज  64GB/128GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  12MP, 20MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3,360mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट
कनैक्टिविटी  डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802 b/g/n, ब्लूटुथ 5, GPS और USB टाइप C पोर्ट

 


Latest News