फेसबुक पर कैसे सुरक्षित रखें अपना डाटा, यहां जानें

  • फेसबुक पर कैसे सुरक्षित रखें अपना डाटा, यहां जानें
You Are HereGadgets
Wednesday, March 21, 2018-5:58 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के करीब 5 करोड़ यूजर्स के डाटा के गलत इस्तेमाल की जानकारी सामने आते ही हड़कंप मच गया है। ऐसे में अब लोगों में इस बात की चिंता बढ़ गई है कि अपने चहेते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका डाटा कितना सुरक्षित है। साथ ही वे इसका इस्तेमाल जारी रखें या नहीं। 

 

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको फेसबुक पर अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट नितिन भटनागर के मुताबिक, फेसबुक पर आप सेटिंग्स को बदलकर ही कुछ हद तक अपने डाटा को सुरक्षित कर सकते हैं। 

 

पहला तरीकाः

- सबसे पहले फेसबुक पर लॉगइन करें और फिर सेटिंग में जाएं।
- इसके बाद एप्स पर क्लिक करें। अब एप्स, वेबसाइट्स और प्लगइन के नीचे दिख रहे एडिट बटन पर टैप करें।
- अब प्लैटफॉर्म को डिसेबल कर दें। ऐसा करने से आप फेसबुक पर किसी भी थर्ड पार्टी एप्प या साइट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

 

दूसरा तरीकाः

- सबसे पहले फेसबुक पर सबसे दाए कोने में दिख रहे ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाएं, अब सेटिंग्स पेज पर जाएं।
- यहां आपको जनरल और सिक्योरिटी और लॉगइन के लिए दो टैब मिलेंगे।
- जनरल में जाकर आप अपने नाम, जानकारी, डेट ऑफ बर्थ, फैमिली मेंबर्स, आप ऑनलाइन हैं या नहीं, ऐसी सभी जानकारियों के लिए प्रिवेसी विकल्प बदल सकते हैं।
 


Latest News