भारत में लांच हुई ट्रायम्फ की नई टाइगर 800 एडवेंचर टूरर, जानें कीमत

  • भारत में लांच हुई ट्रायम्फ की नई टाइगर 800 एडवेंचर टूरर, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Wednesday, March 21, 2018-5:57 PM

जालंधरः ब्रिटिश की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Triumph ने आज भारत में अपनी नई बाइक टाइगर 800 एडवेंचर टूरर को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को 3 वर्जन में पेश किया है, जिनमें टाइगर 800 XR, टाइगर 800 XRx और टाइगर 800 XCx शामिल है। भारत में इस मोटरसाइकल को काफी सराहा गया है और कंपनी ने इसे लगभग 200 बदलावों के साथ पेश किया है जिनमें अपडेटेड इंजन और ट्रांसमिशन के साथ बाइक के टॉप मॉडल में नए राइडिंग मोड्स भी दिए हैं।

 

 

कीमतः

1. ट्रायम्फ टाइगर 800 XR: 
कीमत-  11.76 लाख रुपए 

2. ट्रायम्फ टाइगर 800 XRx:
कीमत-  13.13 लाख रुपए 

3. ट्रायम्फ टाइगर 800 XCx:
कीमत-  13.76 लाख रुपए

 

फीचर्सः

इस बाइक में नया TFT LCD इंस्ट्रुमेंट कंसोल लगाया गया है जो ट्रायम्फ ने नई स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में भी दिया है। इस बाइक के नए कंसोल में नया विचगियर भी दिया गया है जो फाइव-वे टॉगल बटन और कई कमांड से लैस है। इसके अलावा टाइगर 800 में LED DRLs के साथ LED हैडलैंप भी दी गई है।

 

इंजनः

टाइगर 800 एडवेंचर टूरर में 800cc का इन-लाइन, 3-सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 9500 rpm पर 94 bhp की पावर और 8000 rpm पर 79 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।


Latest News