कम कीमत में Meizu ने लांच किया दो कैमरे वाला स्मार्टफोन

  • कम कीमत में Meizu ने लांच किया दो कैमरे वाला स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, August 24, 2017-10:04 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेज़ू ने अपना नया स्मार्टफोन मेज़ू एम6 नोट लांच किया है। मेज़ू ने इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट पेश किए है। 3 जीबी रैम (16 जीबी स्टोरेज) कीमत 10,570 रुपए, 3 जीबी रैम (32 जीबी स्टोरेज) कीमत 12,500 रुपए और 4 जीबी रैम (64 जीबी स्टोरेज) कीमत 16,350 रुपए में मिलेगा। कलर वेरियंट की बात करें तो Meizu M6 Note को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है।

 

Meizu M6 Note के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आने वाला यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित फ्लैम ओएस 6 पर चलेगा। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

Meizu M6 Note announced: Specs, features and pricing

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा है। पहला12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो डुअल टोन एलईडी फ्लैश, सोनी आईएमएक्स362/सैमसंग 2एल7 सेंसर और एफ/1.9 अपर्चर से लैस है। दूसरा रियर सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।  

Related image

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस कनेक्टिविटी फीचर से लैस है।


Latest News