मर्सिडीज ऑटो एक्सपो 2018 में पेश करेगी यह दमदार इलैक्ट्रिक SUV

  • मर्सिडीज ऑटो एक्सपो 2018 में पेश करेगी यह दमदार इलैक्ट्रिक SUV
You Are HereGadgets
Monday, January 22, 2018-3:22 PM

जालंधर- लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी नई तकनीक वाली SUV EQ कॉन्सेप्ट को शोकेस करने वाली है। वहीं कंपनी ने भारत के साथ वैश्विक ऑटोमोबाइल बाजार में होने वाले बड़े बदलाव के हिसाब से तैयारियां भी बड़ी की हैं। कंपनी 2022 तक अपने कार लाइन-अप में 10 इलैक्ट्रिक कारें शामिल कर सकती है जिनमें SUV, सिडान और हैचबैक शामिल हैं।

 

फीचर्स 

मिली जानकारी से पता चला है कि लुक और स्टाइल के साथ ही मर्सडीज़-बैंज़ EQ कॉन्सेप्ट में बेहतरीन पावर और परफॉर्मेंस वाला बैटरी पैक भी लगाया है। कंपनी का दावा है कि इस कॉन्सेप्ट SUV में लगी लीथियम-इऑन बैटरी बेहद दमदार है जो 400 हॉर्स पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है।

 

इसके अलावा कंपनी का यह भी दावा है कि एक बार चार्ज करने पर EQ कॉन्सेप्ट को 500 किमी तक चलाया जा सकता है। मर्सडीज़-बैंज़ की इस SUV को बेहद तेज़-रफ्तार भी बनाया गया है और 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में इसे महज़ 5 सेकंड का समय लगता है।


Latest News