58 सेकेंड में सोल्ड आउट हुआ Mi MIX 2 स्मार्टफोन, जानें खासियत

  • 58 सेकेंड में सोल्ड आउट हुआ Mi MIX 2 स्मार्टफोन, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Saturday, September 16, 2017-2:29 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने बेजल-लेस स्मार्टफोन Mi MIX 2 को कल चीन में पहली बार ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया था। रिर्पोट के अनुसार, इसकी पहली सेल में ही कंपनी ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि पहली सेल के दौरान ही यह स्मार्टफोन महज 58 सेकेंड में ही सोल्ड आउट हो गया। 

 

चीनी वेबसाइट MyDrivers की रिपोर्ट के मुताबिक Mi MIX 2 की पहली सेल में महज 58 सेकेंड में ही सभी यूनिट सोल्ड आउट हो गई। खास बात यह है कि इस हफ्ते की शुरु आत में ही इस स्मार्टफोन को 5 लाख रजिस्ट्रेशन मिला था।

 

कीमत

इसके 6जीबी+64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 3,299 युआन ( लगभग 32,335 रुपए), 6जीबी+128जीबी मॉडल की कीमत 3,599 युआन (लगभग 35,275 रुपए) वहीं 8जीबी+128जीबी स्टोरेज की कीमत 4,699 युआन ( लगभग 46,000 रुपए) रखी गई है.

 

स्पेसिफिकेशन

Mi Mix 2 में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और एड्रिनो जीपीयू ग्राफिक चिप दी गई है। 
कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा स्मार्टफोन दिया गया है जो डुअल टोन फ्लैश के साथ आता है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Mi Mix 2 कंपनी के ओएस MIUI 9 पर चलता है जो एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर बेस्ड होगा। फोन को पावर देने के लिए 3400mAh की बैटरी दी गई है। जो क्विक चार्जिंग तकनीक 3.0 सपोर्ट करता है


Latest News