3 अगस्त से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा Moto E4 Plus स्मार्टफोन

  • 3 अगस्त से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा Moto E4 Plus स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, August 2, 2017-2:39 PM

जालंधरः  लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने 4th जनरेशन एंट्री लेवल Moto E सीरीज स्मार्टफोन्स को जून में पेश किया था। जिसके बाद से Moto E4 Plus स्मार्टफोन को कुछ जगहों पर उपलब्ध कराया है, जिसमें UK शामिल है। 

जानकारी के लिए बता दें कि यह स्मार्टफोन 3 अगस्त से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। 11अगस्त  को Moto E4 Plus स्मार्टफोन को उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं, Sprint And Ting भी इस स्मार्टफोन को 14 अगस्त को सेल के लिए उपलब्ध कर देंगे। जिसके बाद 14 अगस्त से Republic Wireless पर यह स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Moto E4 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5-इंच का एचडी डिसप्ले है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (720 x 1280) पिक्सल है। इसमें क्वाड-कोर 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर है। इसमें 2जीबी रैम अौर16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8-मेगापिक्सल का ऑटोफोक्स रियर कैमरा अौर 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2,800एमएएच की बैटरी दी गई है।

Moto E4 Plus की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच एचडी डिसप्ले है। जिसका रेजोल्यूशन (720 x 1280) पिक्सल है। साथ ही इसमें क्वाड-कोर 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 2जीबी रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन 16जीबी और 32जीबी के दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोक्स कैमरा अौर 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1 नॉगट पर कार्य करते हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। 
 


Latest News