मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की कीमत मे हुई कटौती

  • मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की कीमत मे हुई कटौती
You Are HereGadgets
Friday, December 29, 2017-5:10 PM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने मोटो जी5एस प्लस स्मार्टफोन को अगस्त महीने में लांच किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 15,999 रुपए की कीमत के साथ पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की है। बिक्री के लिए यह हैडसेट ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और सभी मोटो हब स्टोर पर उपलब्ध है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन (1920×1080 पिक्सल) है। इस स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसैसर है।

 

कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और डेप्थ एडिटर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश, पैनोरमा मोड, प्रोफेशनल मोड और ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ आता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।


Latest News