Motorola अपने इस स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 8.0 Oreo की कर रहा है टेस्टिंग

  • Motorola अपने इस स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 8.0 Oreo की कर रहा है टेस्टिंग
You Are HereGadgets
Wednesday, January 24, 2018-2:05 PM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला अपने Moto Z2 Play स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 8.0 Oreo अपडेट की टेस्टिंग कर रहा है। इस बात की जानकारी XDA डेवेलपर्स के माध्यम से मिली है। फिलहाल इस बात की जानकारी अाधिकारिक तौर पर Motorola के माध्यम से सामने नहीं आई है। बता दें कि कंपनी ने इस अपडेट की ब्राज़ील में Soak टेस्टिंग शुरू कर दी है।

 

इसके अलावा कंपनी अपने एंड्रॉयड अपडेट की टेस्टिंग को आमतौर पर ब्राजील में सबसे पहले शुरू की है। अगर आप ब्राज़ील में हैं, और आपने पहले ही बीटा प्रोग्राम के एनरोल कर रखा है, तो बता दें कि इस अपडेट का साइज़ 1.13GB है, और इसमें आपको जनवरी का सिक्यूरिटी पैच भी मिल रहा है। ऐसा भी माना जा रहा है कि मोटोरोला इस अपडेट को जल्द ही जारी कर देगा।


Latest News