MWC 2018: ZTE ने पेश किए तीन नए स्मार्टफोन्स

  • MWC 2018: ZTE ने पेश किए तीन नए स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Monday, February 26, 2018-12:20 PM

जालंधरः बार्सिलोना में आयोजित हो रहे MWC 2018 इवेंट के दौरान चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने अपने तीन नए स्मार्टफोन्स Blade V9, V9 Vita and Temp Go को पेश कर दिया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को $330, $220 और $79 की कीमत में पेश किया है। 

 

ZTE Blade V9

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की डिस्प्ल दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है। इसमें 1.8GHz अॉक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसैसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 अोरियो पर अाधारित है। इसमें 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। 

 

कैमरे की बात करें तो इसके रियर में ड्यूल कैमरा दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा शामिल है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200mAh की बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, माइक्रो यूएसबी, वाई-फाई 802.11b/g/n,ब्लूटुथ 4.2, जीपीएसस जैसे फीचर्स शामिल है।

ZTE Blade V9 Vita

ZTE Blade V9 Vita

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.45 इंच की डिस्प्ल दी गई है। इसमें अॉक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 2GB/3GB रैम और 16GB/32GB इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से एक्सपेंड किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। इसके रियर में 13 मेगापिक्सल और 2मेगापिक्सल का रियर कैमरा शामिल है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

 

ZTE Tempo Go

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की डिस्प्ल दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 480 x 854पिक्सल्स है। इसमें 1.1GHz अॉक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसैसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 अोरियो पर अाधारित है। इसमें 1GB रैम और 8GB इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोेएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढाया जा सकता है। 

ZTE Blade V9 Vita

कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2200 mAh की बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4G LTE, वाई-फाई(a/b/g/n), ब्लूटुथ 4.1, जीपीएस, 3.5mm हैडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल है। 


Latest News