4GB रैम और ड्यूल कैमरा के साथ लांच हुआ Neffos N1 स्मार्टफोन

  • 4GB रैम और ड्यूल कैमरा के साथ लांच हुआ Neffos N1 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, March 19, 2018-9:54 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी TP-Link ने रविवार को अपने नए स्मार्टफोन Neffos N1 को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत MYR 1,099 (लगभग 18,200 रुपए) रखी है। इस स्मार्टफोन को मेटल बॉडी से बनाया गया है। स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो कंपनी के दावे के मुताबिक 0.2 सेकेंड में ही हैंडसेट को अनलॉक कर सकता है। ये फिंगरप्रिंट सेंसर वाटर और ऑयल रेसिस्टेंट भी है। साथ ही इसमें डायमंड कट म्यूट बटन भी है।

 

Neffos N1 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले  5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  2.5GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P25 प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रो एसडी कार्ड  128GB
रियर कैमरा  12MP, 12MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3,260mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड नॉगट बेस्ड  NFUI
कनैक्टिविटी  4G LTE , Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS, USB Type-C, और 3.5mm ऑडियो जैक


 


 
 


Latest News