Netgear ने भारत में लांच किए डुअल बैंड वाईफाई राउटर्स

  • Netgear ने भारत में लांच किए डुअल बैंड वाईफाई राउटर्स
You Are HereGadgets
Saturday, September 2, 2017-10:25 AM

जालंधरः स्मार्ट होम सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी नेटगियर ने आज अपने R6080 और R6120 मॉडल नबंर दो डुअल बैंड वाईफाई राउटर्स भारत में लांच किए हैं। कंपनी का दावा है कि ये दोनों राउटर्स 700 Mbps और 900 Mbps तक की स्पीड दे सकती है और जोकि पहले से तीन गुना ज्यादा है।

 

कीमत 
 
नेटगियर के इस मॉडल नंबर R6080 राउटर को 2,700 रूपए कीमत के साथ जबकि R6120 राउटर 3,200 रूपए कीमत में चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। 

 

खासियत

R6080 और R6120 की खासियत इसका डुअल बैंड वाईफाई है, जो 2.4GHz और 50GHz के दो अलग-अलग नेटवर्क बनाता है। यह मीडिया स्ट्रीमिंग व ऑनलाइन गेम के लिए बेहतर है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि ये राउटर की फ्रिक्वेंसी हैं जिससे पता चलता है कि नेटवर्क कितना पावरफुल है। कम स्पीड वाले राउटर की कीमत कम होती है। इसके अलावा, नेटगियर के इन राउटर्स को आसानी से Genie एप से कनेक्ट किया जा सकता है, इसकी मदद से यूजर डेटा का उपयोग, रियल टाइम नेटवर्क मैपिंग और अनजान यूजर्स को नेटवर्क तक पहुंचने पर वाईफाई एक्सेस को ब्लॉक कर सकता है।
 
 


Latest News