आईफोन 8 के बारें में नई जानकारी अाई सामने

  • आईफोन 8 के बारें में नई जानकारी अाई सामने
You Are HereGadgets
Tuesday, August 8, 2017-5:27 PM

जालंधरः अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल नें अपने प्रतिद्वंद्वी सैमसंग को राहत देते हुए अपने टच आईडी सुरक्षा समाधान को अपने आगामी आईफोन 8 में नहीं डालने का फैसला किया है। कंपनी इसकी वजाए सभी काम के लिए फेस अनलॉक फीचर लेकर आएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पलइनसाइडर की रिपोर्ट में कहा गया कि इस कदम से सैमसंग के लिए अगले साल गैलेक्सी नोट 9 में ऐसी ही तकनीक डालने का रास्ता खुल गया है।यह पहला अल्ट्रासोनिक आधारित मोबाइल समाधान है जो दिल की धड़कन और रक्त संचार का पता लगा सकता है, जिसकी व्यावसायिक घोषणा की गई है।

 

जानकारी के मुताबिक, “एप्पल ने अपनी अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप आईफोन में फिंगरप्रिंट रिकॉगनिशन समाधान डालने की योजना को रद्द कर दिया है।” विश्लेषक का कहना है कि एप्पल कैपेसिटिव सेंसिंग प्रौद्योगिकी की जगह पर एक ऑप्टिकल समाधान लेकर आने वाली है जो रीडिंग्स को स्वीकार करता है। यह अनुमान उन रिपोर्टो के विपरीत है जिसमें दावा किया गया था कि एप्पल एक अंडर-ग्लास फिंगरप्रिंट सेंसर पर काम कर रही है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में क्वॉलकॉम टेक्नॉलजीज ने ‘क्वॉलकॉम फिंगरप्रिंट सेंसर’ की घोषणा की थी, जो अगली पीढ़ी की अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट समाधान है।  


Latest News