यह क्लासिक कैमरा दिलाएगा अापको बीते हुए कल की याद

  • यह क्लासिक कैमरा दिलाएगा अापको बीते हुए कल की याद
You Are HereGadgets
Sunday, December 3, 2017-11:22 AM

जालंधर- अाज के समय मार्केट में कई नए- नए कैमरे लांच हो रहे है जिसमें उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। वही अाज हम अापको एक एेसे कैमरे के बारे में बताने जा रहे है जोकि अापको बीते हुए कल में ले जा सकता है। इस अनोखे कैमरे का नाम Hasselblad 500 है और इसमें पेट्जवार 120 एमएम एफ/4 लैंस शामिल किया गया है।


इस लैंस को डेन्स इवानीचैक ने बनाया है जो ओलिम्पियाई, वाशिंगटन स्थित सिविल इंजीनियर हैं। वहीं डेन्स का कहना है कि वो एक एेसा लैंस बनाना चाहते थे जो फोटोग्राफी के शुरूआती दौर की तरह तस्वीरें खींच सके जो हमारे समय से बेहद अलग हो। इस कैमरे की लुक काफी क्लासिक है।

 

बता दें कि डेन्स ने पहले वी-माउंट पेट्जवार 120एमएम एफ/3.8 लैंस भी बनाकर लांच किया था। यह लैंस किक स्टार्टर कैम्पेन के तहत सफल भी रहा। उनका यह पेट्जवार लैंस दो बिना रंग के लैंसों के जोड़ से पेट्जवार स्कीम का इस्तेमाल करता है।
 


Latest News