Nokia 5 को मिलना शुरु हुआ एंड्रॉयड ओरियो अपडेट

  • Nokia 5 को मिलना शुरु हुआ एंड्रॉयड ओरियो अपडेट
You Are HereGadgets
Tuesday, January 30, 2018-7:46 PM

जालंधर- HMD ग्लोबल ने दुनियाभर में नोकिया 5 यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 8.0 का स्टेबल वर्जन रोल आउट कर दिया है। इस अपडेट के बारे में जानकारी HMD ग्लोबल के मुख्य अधिकारी Juho Sarvikas ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा "Sweeter and Smoother. The #Nokia5 and #Nokia6 are officially joining the #AndroidOreo family." जिसका मतलब नोकिया 5 और नोकिया 6 आधिकारिक रूप से एंड्रॉयड ओरियो फैमली का हिस्सा बन चुके हैं।

 

एेसे चैक करें अपडेट

इस लेटेस्ट अपडेट को अपने डिवाइस में चैक करने के लिए आपको सैटिंग्स > सिस्टम > अबाउट फोन > सिस्टम अपडेट तक जाना होगा। यदि आपके डिवाइस में अपडेट पहुंच चुका है तो यहां दिख जाएगा।

 

अपडेट में शामिल फीचर्स

एंड्रॉयड 8.0 ओरियो में बैकग्राउंड लिमिट, ऑटोफिल, पिक्चर इन पिक्चर, एंड्रॉयड इंस्टेंट एप और बैटरी लाइफ सेवर जैसे टॉप फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, यूजर्स को नोटिफिकेशन डॉट्स, नया एप्प फोल्डर डिजाइन जैसे कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। 


Latest News