स्नेपड्रैगन 630 और 16MP रियर कैमरे के साथ लांच हुआ Nokia 6.1 स्मार्टफोन

  • स्नेपड्रैगन 630 और 16MP रियर कैमरे के साथ लांच हुआ Nokia 6.1 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, May 4, 2018-2:47 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने आज यू.एस में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 6.1 के नाम से लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लांच किए गए नोकिया 6 का अपग्रेड वर्जन है। डिजाईन की बात करें तो इस डिवाइस को वैसे ही डिजाईन के साथ लांच किया गया है, हालांकि इसके बाद भी इसमें काफी बदलाव नजर आ रहे हैं। वहीं, कपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत $269 रखी है जो भारतीय कीमत के अनुसार 17,997 रुपए होगी।

 

PunjabKesari

 

Nokia 6.1 स्मार्टफोन के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  5.5 इंच की डिस्प्ले (रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  स्नैपड्रैगन 630 प्रोसैसर
रैम  3GB,4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3,000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट 

 


Latest News