कार के बाहर ही नहीं भीतर भी हो सकते है प्रदूषण का शिकार

  • कार के बाहर ही नहीं भीतर भी हो सकते है प्रदूषण का शिकार
You Are HereGadgets
Friday, August 4, 2017-5:04 PM

जालंधर- अाज के युग में प्रदूषण एक बेहद जटिल समस्या बनता जा रहा है। अगर आप यह सोचते हैं कि किसी भारी प्रदूषित सड़क पर आप अपनी कार के अंदर सुरक्षित हैं तो यह आपकी भूल है। जानकारी के मुताबिक हाल ही में हुए एक नए अध्ययन से यह पता चला है कि कार के केबिन में कुछ हानिकारक कणों की मात्रा अत्यधिक उच्च स्तर की होती है, जितना पहले अनुमान लगाया गया था, तकरीबन उसकी दोगुनी तक ज्यादा होती है। 

इस अध्ययन के निष्कर्ष में कारों के अंदर प्रदूषण का पता चला है, जिसमें उन रसायनों की मात्रा दो गुनी पाई गई जो ऑक्सीडेटिव तनाव पैदा करते हैं, जिससे श्वसन और हृदय रोग, कैंसर और कुछ प्रकार की न्यूरो-डीजेनेरेटिव बीमारियों सहित कई रोग पैदा होते हैं. 

नॉर्थ कैरोलिना के ड्यूक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर माइकल बर्गिन ने कहा, "हमने पाया है कि भीड़भाड़ के दौरान सफर करने से स्वास्थ्य का जोखिम बढ़ जाता है." उन्होंने कहा, "यात्रियों को अपनी ड्राइविंग की आदतों पर गंभीरता से पुनर्विचार करना चाहिए."
 


Latest News