शाओमी यूजर्स के लिए अब ऑनलाइन पेमेंट करना होगा आसान

  • शाओमी यूजर्स के लिए अब ऑनलाइन पेमेंट करना होगा आसान
You Are HereGadgets
Wednesday, December 20, 2017-5:06 PM

जालंधरः अगर आप शाओमी के स्मार्टफोन्स यूज करते हैं तब तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की है कि आज से यूजर्स को उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर पेमेंट यानी भुगतान करने के लिए एक और नया ऑप्शन मिलेगा, जिसमें गूगल तेज के माध्यम से सभी कस्टमर्स आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।


 
शाओमी ने Mi.com व Mi स्टोर एप पर इस नए पेमेंट ऑप्शन को आज से जारी किया है, जिसमें गूगल तेज के माध्यम से यूजर्स किसी भी खरीदी के बाद सीधा अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से ही भुगतान कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को पेमेंट के लिए आज से एक नया ऑप्शन नजर आएगा, जिसमें ही उन्हें तेज पर क्लिक करना है और उसके बाद वे तेज UPI आईडी के माध्यम से पेमेंट कर पाएंगे।


 
शाओमी इंडिया के ऑनलाइन सेल्स हैड, रघु रेड्डी का कहना है कि ''हमारा उद्देश्य नई इनोवेशन को सभी तक पहुंचाना है और 'तेज'  के साथ ये नया इंटीग्रेशन इस दिशा में एक और नया कदम है। इस नए पेमेंट ऑप्शन से हम उम्मीद करते हैं कि कस्टमर्स के लिए शॉपिंग एक्सपीरियंस इससे अब और भी बेहतर होगा, जो सही मायनों में कैशलैस है।''
 
 


Latest News