अब फोन नाम लेकर बताएगा किसका आया फोन, ट्राई करें यह मजेदार ट्रिक

  • अब फोन नाम लेकर बताएगा किसका आया फोन, ट्राई करें यह मजेदार ट्रिक
You Are HereGadgets
Sunday, August 20, 2017-1:41 PM

जालंधरः आज हम आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत यूजफुल साबित हो सकता है। अगर आपके मोबाइल में Caller Name Announcer Pro ऐप है तो आपको किसका फोन आ रहा है ये पता करने के लिए फोन की स्क्रीन को नहीं देखना पड़ेगा। फोन खुद बोलकर बता देगा कि किसका कॉल आ रहा है। मैसेज आने पर भी ये नाम बोलकर बताएगा। तो देर किस बात की अगर फोन में यह एप्प नहीं है तो जल्द कर लें डाउनलोड। 

काफी यूजफूल है Caller Name Announcer Pro एप्प 
 
ड्राइविंग के समय या किसी इंपोर्टेंट काम करते वक्त ये ऐप बहुत काम आ सकता है। क्योंकि इसमें आपको फोन को हाथ में लेकर नहीं देखना पड़ता कि किसका फोन आ रहा है। इतना ही नहीं यह एप्प फोन ब्राइवेट और साइलेंट होने पर भी काम करता है और कॉलर का नाम अनाउंस करता है।

बता दें कि यह एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप का Pro वर्जन फ्री में उपलब्ध है। यह एप्प 4 या उसके ऊपर के एंड्रॉइड पर काम करता है।
 


Latest News