अब आपकी सेल्फी बदल सकती है स्टीकर में, जानें सिंपल ट्रिक

  • अब आपकी सेल्फी बदल सकती है स्टीकर में, जानें सिंपल ट्रिक
You Are HereGadgets
Thursday, July 20, 2017-2:30 PM

जालंधरः फोटो एप Prisma के अंतर्गत एक नई एप Sticky AI लांच की गई है। Prisma से अलग इस नई एप के जरिए यूजर्स अपनी फोटो को स्टीकर में बदल पाएंगे। साथ ही उसे फोन गैलरी में सेव कर सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, व्हाट्सएप, मैसेंजर, स्नैचैट आदि) पर शेयर कर पाएंगे। Sticky AI एप केवल iOS यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। खबरों की मानें तो इसे जल्द ही एंड्रायड यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।

कैसे बनाएं सेल्फी-स्टीकर?

- इसके लिए यूजर को Sticky AI एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी होगी।

- इस एप को ओपन करें। आप फोटो खींच भी सकते हैं और फोन गैलरी से इंपोर्ट भी कर सकते हैं।

- एप फोटो के ओरिजनल बैकग्राउंड को हटा देती है। स्टीकर में फोटो का बैकग्राउंड ट्रांसपैरेंट रहता है।

- Sticky AI यूजर को टेक्सट कैप्शन लिखने का भी विकल्प देता है। साथ ही बैकग्राउंड में कलर भरने का भी ऑप्शन मिलता है।

- यूजर्स फोटो में कॉमिक फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे फोटो और भी क्रिएटिव लगेगी।

- मल्टीपल शॉट्स लेने के लिए आपको कैमरा बटन को प्रेस कर होल्ड रखना है। इससे एप सभी फोटो को मिलाकर एनिमेटेड एप बना देगी।


Latest News